हरदोई, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सयुक्त रूप से संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन गांधी मैदान में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सदस्य तनुज पुनिया मौजूद रहे !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसद सदस्य व चेयरमैन (कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग) तनुज पुनिया ने कहा कि देश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान व बाबा साहब विरोधी है, कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जातिगत जनगणना की मांग की ताकि संविधान के अनुसार लोगों को उनका हक मिल सके , वर्तमान की मोदी और योगी की सरकार दलित विरोधी है और इनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्ति है जब की उद्देश्य जनहित होना चाहिए.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भुट्टो मियां, आफताब हैदर, महासचिव गोपाल पांडे , राजेंद्र कुमार वर्मा, कमलेश शुक्ला, रूप लाल कोरी , अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष विनीत कुमार वर्मा, तुषार दीक्षित (उपाध्यक्ष, युवा काँग्रेस हरदोई), सोशल मीडिया प्रभारी महताब अहमद, शहर उपाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा , विनोद यादव , बृन्दावन श्रीवास्तव , शहर उपाध्यक्ष प्रीति लोधी , प्रदेश महिला सचिव मंजूलता मित्रा , कमलेश रस्तोगी , लक्ष्मीप्रकाश मिश्रा, देवेंद्र विक्रम सिंह ‘उतरा’, धीरज तिवारी, ममता पाल, सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.