मिसरिख सीतापुर

सीतापुर- राष्ट्रीय स्तर पर चमका नाम, कायाकल्प अवार्ड योजना में मिश्रिख सीएचसी को मिला स्थान

सीतापुर। मिश्रिख समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत प्रदेश में 186 व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर कस्बे का नाम राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर चमकाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनप्रतिनिधियों व जनसामान्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आशीष सिंह व उनकी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।

केंद्र सरकार की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की कायाकल्प अवार्ड योजना की जारी सूची में कसमंडा के बाद जिले से स्थान पाने वाला मिश्रिख, दूसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है।
योजना के तहत 26 बिंदुओं पर प्रदेश की 215 सीएचसी को परखा गया था। इसमें मिश्रिख सीएचसी को 72.14 प्रतिशत अंक मिले हैं।

ज्ञात हो कि जब इस योजना के लिए जांच टीम आने वाली थी उससे कुछ दिन पहले ही डॉ.आशीष सिंह स्थानांतरित होकर मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आये थे और अधीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण किया था।

डॉ. आशीष सिंह ने कहा-
“सर्वप्रथम तो यह कायाकल्प अवार्ड अस्पताल के प्रत्येक कर्मचारी और क्षेत्रवासियों को समर्पित है। जिनके सहयोग के बिना यह संभव नही था। भविष्य में और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम प्रयासरत हैं।
कायाकल्प अवार्ड में स्थान बनाने और जीतने के लिए के लिए कम समय था। इस सीएचसी पर आये हुये कुछ ही दिन हुये थे। सीएचसी टीम के सभी मेंबर से पॉजिटिव सोच के साथ एक-एक बिंदु पर मजबूती से काम करने को कहा, जो आज भी अनवरत जारी है।”

क्या है कायाकल्प-
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए शासन स्तर से पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रुपये तक मिलते है। केंद्र सरकार के तात्वाधान में प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कायाकल्प अवार्ड योजना की शुरुआत की थी।
इसमें उपचार सुविधा, साफ-सफाई, प्रसव स्टाफ, जच्चा भोजन वितरण, टीम मैनेजमेंट, पार्क और अभिलेखों का रखरखाव, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, स्टाफ प्रशिक्षण, सामाजिक संबंध, स्टाफ साक्षात्कार, इंफेक्शन कंट्रोल, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देने के कार्यों के साथ अस्पताल की चहारदीवारी के बाहर की व्यवस्थाओं सहित 26 बिंदुओं को शामिल कर सीएचसी को परखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *