डॉ. अनूप कर रहे जटिल ऑपरेशन, डॉ. श्वेता कर रहीं महिला मरीजों की समस्याओं का सम्पूर्ण निदान
मिश्रिख (सीतापुर), विशेषज्ञ चिकित्सकों से मरहूम स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डाक्टरों की तैनाती होने पर चिकित्सा क्षेत्र में अब नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
विदित हो कि सीतापुर जिले में मरीजों की ओपीडी के मामलें मे व्यस्ततम सीएचसी में शामिल मिश्रिख का सरकारी अस्पताल, विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी के चलते खुद काफी समय से बीमार चल रहा था।
हाल ही में स्थानांतरित होकर आये और चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार सम्भाल रहे डॉ.आशीष सिंह की मिलनसार और तेजतर्रार कार्यशैली के चलते अस्पताल और यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों में कार्य के प्रति समर्पण ला दिया है।
जहां स्थानीय जनता की मांग के अनुरूप नये विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हुई है जिसमें डा. श्वेता सिंह (महिला रोग विशेषज्ञ), डॉ. विक्रांत सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ) और डॉ. अनूप कुमार (जर्नल सर्जन ) है।
मिश्रिख सीएचसी के अधीक्षक डॉ. आशीष सिंह ने बताया कि जच्चा-बच्चा और महिला मरीजों की शल्यक्रिया के लिए जहां महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता सिंह है जो आये दिन छोटे-बड़े सभी तरह के ऑपरेशन कर रहीं है। वहीं डॉ. अनूप की तैनाती जर्नल सर्जन के पद पर हुई है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि आज यहां के ऑपरेशन थियेटर में मोहकमपुर- मिश्रिख निवासी एक 25 वर्षीय व्यक्ति जो ‘फिमोसिस’ (जन्मजात) से पीड़ित था उसका सफल ऑपरेशन किया गया। इस शल्यक्रिया को डॉ. अनूप कुमार (जर्नल सर्जन), शशी अग्निहोत्री (स्टाफ नर्स) और ओटी टेक्निशियन उदयभान के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।