- एमएस सेंट्रल एकेडमी में मनाया गया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन
हरियावॉ (हरदोई) l एमएस सेंट्रल एकेडमी में अटल स्मृति वर्ष अभियान के अंतर्गत भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

संस्था निदेशक, संचार विशेषज्ञ डॉ. इन्द्रेश मिश्र ने अटल जी के जीवन दर्शन के बारे में विद्यार्थियों को बताया उन्होंने कहा कि उनका जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण की अमिट प्रेरणा है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये भाषणों-संदेशों को सुना, लिखित कविताओं को ऑडियो-वीडियो माध्यम से सुना l
स्कूल परिसर और इसके आसपास स्वच्छता अभियान, रंगोली, पोस्टर- ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग में कक्षा-4 के छात्र कार्तिक मिश्र द्वारा बनाये गये छायाचित्र को सर्वोत्तम घोषित किया गयाI छात्र-छात्राओं ने अटल जी की कविताओं का भी काव्य-पाठ करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया l कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवा गौतम, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थिति रहे।




