उत्तर प्रदेश हरदोई

हरदोई (update)-: खूनी साँड़ का आतंक, चार को पटक कर मारा- 7 घायल

हरियावां (हरदोई) अभी तक प्राप्त खबर के अनुसार कस्बे और इसके आसपास के क्षेत्र में पागल सांड़ ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला है चपेट में आए बाइक सवार अन्य 7 लोगों को घायल कर दिया है. जिनमें से तीन घायलों के मरने की सूचना आ रही है.

जानकारी के अनुसार, सबसे पहले यह घटना तब सामने आयी जब हरियावाँ निवासी दो भाई सोनू व मोनू त्रिवेदी सुबह 4 बजे कस्बे के बाहर स्थित स्थानीय सिद्घनाथ बाबा मंदिर से दर्शन कर वापस आ रहे थे, तब पागल सांड़ ने उन पर पीछे से हमला कर दिया था. उसके बाद सांड़ ने गांव के अंदर कई लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें हरदोई से लखनऊ रेफर किया गया है.

सांड़ ने हरदोई लखीमपुर मार्ग पर स्थित चीनी मिल हरियावॉ, कुरसेली तिराहे के पास मोटर साइकिल सवार खेरिया निवासी आदेश श्रीवास्तव एक अन्य युवक को भी निशाना बना कर गंभीर रूपसेघायलकर दिया।

घायल युवकों में हरियाावाँ में- नन्हे मिश्रा, बबलू सैनी, श्याम लखन.

उतरा गांव में – मिश्री लाल प्रभु गुप्ता,सीताराम गुप्ता, कहरी.

जतुली गाँव में- सुमिता, रामदयाल, व सूरजबक्स आदि. स्थानीय नागरिकों में भय व्याप्त है. सांड़ क्षेत्र के आसपास के गांवों उतरा, जतुली आदि गावों में भी देखा गया है, लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *