स्वस्थ्य जीवन के लिए योग है जरूरी- प्रधानाचार्य
बिना योग स्वस्थ जीवन की डगर कठिन- संस्था अध्यक्ष

हरियांवा (हरदोई) -एस एस सेन्ट्रल एकेडमी, हरियावां के परिसर में योग दिवस को जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।

योग ट्रेनर ने शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्कूल के कर्मचारियों को योग के महत्व की विस्तृत जानकारी देते हुये विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से योग किया। जहां विद्यालय प्रधानाचार्य शिवा गौतम ने छात्रों को नियमित योग करने के लिए जागरूक किया और योग से होने वाले लाभों के बारे में बताया ।

वहीं स्वयसेवी संस्था एस एस सोशल एंड एजुकेशन सेंटर के अध्यक्ष शिव सेवक मिश्र ने कहा की बिना योग स्वस्थ जीवन की डगर कठिन है। यदि स्वस्थ जीवन जीना है तन और मन को स्वस्थ रखना है तो योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा, जिससे हम सबकी काया निरोगी और हष्ट-पुष्ट बनी रह सके।

इस योग दिवस पर विशाल, जयंत, हर्षबर्धन, मानष, प्रत्यूश, आयुष, अनन्या, स्वेच्छा आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।


