
बीरभूम जिले में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या के बाद मंगलवार की सुबह आगजनी और हुई हिंसा के चलते क्षेत्र में कम से कम आठ घरों को जला दिया गया, इसके परिणाम स्वरूप महिलाओं और नाबालिगों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। इस घटना को कलकत्ता हाई कोर्ट और राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान में लिया है और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस बाबत अमित शाह से मुलाक़ात भी की है जिससे ममता सरकार कार्यवाही की दिशा में कदम उठाने पर मजबूर हो।



