एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस हर रोज़ लड़ाई पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रहा है।

खारकीव शहर के हालात (फोटो क्रेडिट: आज तक)
विकाश सिंह, नई दिल्ली
यूक्रेन पर रूस के हमले जारी है। रूस के बेवजह हमलों में कल का खारकीव शहर एक बार फिर उजड़ चुका है। खारकीव फिलहाल द्वित्तीय विश्व युद्ध के बाद एक बार फिर से मौत के अंधे रास्तों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक 15 लाख की आबादी वाले इस शहर में अब सिर्फ तबाही ही तबाही नजर आ रही है। यूक्रेन के मुताबिक जंग के पहले सात दिनों में रूस ने करीब 2000 बेगुनाह नागरिकों की जान ली है। जबकि घायलों को लेकर वास्तविक आंकडें मौजूद नहीं हैं।