
Russia Ukraine War LIVE : रूस और यूक्रेन के बीच जारी लगातार जंग का आज सातवां दिन पूरा हो गया है। बता दें कि रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है। इसके अलावा Kherson शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी सैनिक पहुंच गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी थी. इसमें कुछ समाधान निकालने की उम्मीद जताई जा रही थी, जिससे युद्ध रुके. परंतु अमेरिका की चेतावनी के बावजूद अभी तक दोनों देशों के बीच कोई आपसी समझौता नहीं हो पाया है।


