आरएनए लाइव (पंजाब डेस्क से विकास सिंह)
पंजाब कांग्रेस में चल रही तनातनी पर औजला ने कहा कि कांग्रेस की फूट पार्टी परिवार के अंदर ही है. उन्होंने आम आदमी पार्टी और अकाली दल को उदाहरण बनाते हुए कहा कि यह तो नहीं है कि आपके 20 में से 10 विधायक समेत मौजूदा कैंडिडेट्स आपको छोड़कर चले जाएं. कांग्रेस सांसद औजला ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से चलती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जो उनका फ़ैसला होगा, उसके अनुसार ही निर्णय होगा।
वैसे तो जनता को घृणा होनी चाहिए कि पार्टी परिवारवाद क्यों है और लोकतंत्र को स्वस्थ बनाए रहने के लिए यह जरूरी है कि नए चेहरों को पार्टी में जगह दी जानी चाहिए। मगर यह सोचता कौन है? वैसे दल कोई भी हो, परिवारवाद का शिकार बनकर ही रह गया है।