उत्तर प्रदेश लखनऊ विधानसभा चुनाव 2022

कल मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालय, बैंक और कोषागार भी रहेंगे बंद

आरएनए डेस्क,

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रहे विधान सभा चुनावों में नागरिकों को वोट डालने का मौका देने के लिए शासन ने मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट के तहत घोषित इस अवकाश पर संबंधित जिलों में सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, बैंक व कोषागार बंद रहेंगे। यह आदेश गत दिनों सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया था। जहां अलग-अलग जिलों में अवकाश रखते हुए तीन चरणों के चुनाव सम्पन्न हो चुके है।
वहीं अब चौथे चरण में 23 फरवरी को बांदा, फतेहपुर, हरदोई, खीरी, लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, सीतापुर व उन्नाव में अवकाश होगा।
पांचवें चरण में 27 फरवरी को अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, चित्रकूट, गोंडा, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, श्रावस्ती, सुलतानपुर व रायबरेली (181-सलोन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र) में सार्वजनिक अवकाश होगा।
छठवें चरण में तीन मार्च को अंबेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर में अवकाश घोषित किया गया है।
सातवें चरण में सात मार्च को आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, मीरजापुर, सोनभद्र और वाराणसी में अवकाश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *