उत्तर प्रदेश

क्राइम कंट्रोल – प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने हेतु अलग-अलग जिलों में चलाया गया सफल अभियान

  • यूपी एसटीएफ की कानपुर फील्ड इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कछुए की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 तस्करों- जावेद व मोहम्मद फारुख निवासीगण बिलावर थाना कठुआ जम्मू कश्मीर को एनएच-19 थाना क्षेत्र चकेरी कानपुर नगर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे से 01 ट्रक में लदे 1878 जिंदा कछुए, 4200₹ नकद व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. कछुओं को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था.
  • गौतमबुद्धनगर: थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 23.01.2022 को कस्बा सूरजपुर स्थित देशी शराब की दुकान के सैल्समैन से करीब 01 लाख 31 हजार रुपये तथा 01 वीवो कम्पनी का मोबाइल लूट की घटना का अनावरण करते हुए सैय्यद के पास टूटे रास्ते पर लुटेरे बदमाशों के साथ हुई मुठभेड में 02 लुटेरों- रोहित उर्फ अमरीश योगेश चौधरी उर्फ बन्टी कस्बा व थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को गोली लगने से घायल होकर उनके 02 अन्य साथियों- कपिल कुशवाह निवासी मुल्हेडा थाना सरधना जनपद मेरठ व ब्रजेश निवासी ग्राम अट्टा धनावली थाना बाबूगढ जनपद हापुड के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के 01 वीवो मोबाइल व 80500₹, 01 पल्सर व 01 स्पलैंडर मोटरसाइकिलें, 02 तमंचे व कारतूस बरामद किये गये हैं.
  • इटावा: थाना बसरेहर पुलिस द्वारा दिनांक 27.01.2022 को मोटरसाइकिल सवार 03 युवकों द्वारा सर्राफ से की गई नगदी व गहनों की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 01 हिस्ट्रीशीटर एवं जिलाबदर अभियुक्त सुल्तान यादव सहित कुल 05 अभियुक्तगण- कुलदीप उर्फ छोटू कनौजिया, राहुल यादव, नीलेश उर्फ रैना व राजेश उर्फ मोनू स्वर्णकार निवासी हरजिंदर नगर
    थाना चकेरी कानपुर नगर को मुखबिर की सूचना पर रिटौली पुलिया के पास चैंकिग के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के सोने चाँदी को गहने, 33000₹ नगद, 03 तमंचा, कारतूस, 01 अवैध चाकू व 01 टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
  • हरदोई: थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तगण- धर्मेंद्र उर्फ रजनीश निवासी धियर महोलिया थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई को उसकी पत्नी पारुल के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण के कब्जे से लगभग 05 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात, 01 तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं.
  • सहारनपुर: थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण बिलाल निवासी खुरगान थाना कैराना जनपद शामली तथा शावेज निवासी धलापड़ा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को देहरादून -यमुनानगर हाईवे फ्लाईओवर के पास मुजफ्फरनगर रोड से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 11050 किलोग्राम खैर की प्रतिबंधित लकड़ी कीमत करीब 20 लाख रु़पये, 01 ट्रक व 65000₹ नकद बरामद किये गये हैं.
  • शाहजहॉंपुर: थाना तिलहर थाना रामचन्द्र मिशन, एसओजी व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शराब की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड करते हुए 04 तस्करों- नवीन, सतीश, रामपाल व दीपक सभी निवासीगण हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अभियुक्तगण के कब्जे से नकली शराब की 721 बोतलें हरियाणा मेड, 01 स्विफ्ट कार, 01 निशान कार, रेपर, बारकोड आदि बरामद किये गए हैं.
  • शामली: थाना कैराना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वाले अर्न्तराजीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए हैदरपुर मार्ग पर बने सिचाई विभाग के पुल के नीचे बने ब्लाक से 01 अभियुक्त निवासी ग्राम वाजिदपुर संगौली थाना कुंडली जनपद सोनीपत हरियाणाको गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 396 बोतल 111-एस अंग्रेजी शराब हरियाणा मेड, 452 हाफ व 42 क्वार्टर रॉयल स्टैग व्हिस्की, 2430 क्वार्टर फाईटर देशी शराब, 2800 क्वार्टर क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब अरुणाचल प्रदेश की, 300 क्वार्टर तोहफा देशी शराब, 10000 ढक्कन, 12000 स्टीकर, 01 सीलिंग मशीन, 2.5 लीटर कैमिकल, 200 लीटर रैक्टिफाईड/अपमिश्रित शराब, 4 बोरी गत्ते पैकिंग के लिये, 2680 खाली क्वार्टर व हाफ बोतल, 01 पेकिंग मशीन, 8450 बारकोड आदि कुल माल की कीमत लगभग 20 लाख रूपये बरामद किये गये हैं.
  • अमेठी: थाना पीपरपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम हारीपुर मे बाग में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तगण- कल्लू लोहार निवासी अढ़नपुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व वीरेन्द्र निवासी कोछित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तगण को कब्जे से 16 तमंचे, कारतूस, 10 अर्द्धनिर्मित तमंचे व भारी संख्या में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गए हैं.
  • सीतापुर: थाना रेउसा, थाना तालगांव व थाना बिसवां पुलिस की टीमों द्वारा 03 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड करते हुए 04 शातिर अपराधियों- ओमप्रकाश, किशोरी, रामसागर व फिरोज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 28 निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बड़ी संख्या में बरामद किये गये हैं.
  • जौनपुर: थाना मुंगरा बादशाहपुर पर दर्ज वर्ष 2019 के डकैती के लिए एकत्र होने व शस्त्र अधिनियम के मुकदमे में पुलिस की सम्यक पैरवी एवं प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप न्यायालय सत्र न्यायाधीश जौनपुर द्वारा अभियुक्तगण अरुण खरवार, बादल खरवार तथा राजू उर्फ सद्दाम प्रत्येक को 03-03 वर्ष के कठोर कारावास तथा 500₹ प्रत्येक को जुर्माने की,जुर्माना अदा न करने पर 15-15 दिन का अतिरिक्त कारावास की, अभियुक्त अरुण खरवार तथा अभियुक्त राजू उर्फ सद्दाम को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 01 वर्ष के कारावास व 100₹ जुर्माना, जुर्माना अदा न करने पर 01 सप्ताह के अतिरिक्त कारावास से दंडित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *