
MP: खरगोन में कर्फ्यू से दो घंटे की छूट, मुसलमानों का घर से ही नमाज पढ़ने का ऐलान
तलवार लिए उपद्रवी, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी…..सामने आए हिंसा के कई खतरनाक वीडियो
खरगोन में प्रसाशन ने आज कर्फ्यू से दो घंटे की छूट देने का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि 10 से 12 बजे तक दो घंटे की कर्फ्यू में छूट मिलेगी। फिलहाल यह छूट महिला-पुरुष दोनों के लिए रहेगी। इसी बीच मुस्लिमों ने आज रोजे में जुमे की नमाज घर से पढ़ने का ऐलान किया है। अभी तक कर्फ्यू में छूट के दौरान सिर्फ महिलाओं को बाहर निकलने की इजाजत थी।
गौरतलब है कि खरगोन में रामनवमी के दिन हिंसा फैली थी। यहां रामनवमी के जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था जिसके खतरनाक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुए हैं। इसके बाद शहर में हिंसा फैल गई थी। यहां रविवार शाम से कर्फ्यू लागू है।