पेट्रोलियम कम्पनियों ने पेट्रोल-डीजल पर पिछले हफ्ते सात दिनों में पांचवी दफा बढ़ोत्तरी कर दी थी। जिसके बाद जनता सोच रही थी कि आने वाला हफ्ता राहत भरा होगा लेकिन आज सोमवार को ही पेट्रोलियम कम्पनियों ने पेट्रोल 31 पैसा और डीजल 35 पैसा महंगा कर दिया। इससे पहले तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते 24 मार्च को छोड़कर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी रखी थी। इस तरह छह दिन में पेट्रोल 3.60 रुपये महंगा हुआ था। वहीं, छह दिन में डीजल 3.75 रुपये तक महंगा हुआ था।
बढ़ोत्तरी के बाद महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (एक लीटर)
लखनऊ में पेट्रोल = 99.26 रुपये, डीजल =90.92 रुपये दिल्ली में पेट्रोल = 99.48 रुपये, डीजल =91.11 रुपये मुंबई में पेट्रोल =114.19 रुपये, डीजल 98.50 रुपये कोलकाता में पेट्रोल =₹108.85 रुपये, डीजल= ₹ 93.92 चेन्नई में पेट्रोल= ₹105.18, डीजल 95.33 रुपये