
योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह: माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे लोकप्रिय नेता योगी आदित्यनाथ ने आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इतिहास बदलते हुए यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है। यह मौका ऐसे आया जैसे कुछ बहुत जरूरी था, बाकी था बीजेपी का पावर में आना। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए हैं। इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया था.


