
हरियावॉ (हरदोई), कस्बे में स्थित एसएस सेंट्रल एकेडमी में संविधान दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की महत्ता और उसके मूल्यों के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉ. इन्द्रेश मिश्र ने बच्चों को संविधान के इतिहास और मौलिक अधिकार, मूल अधिकार, सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता और अधिकारों की रक्षा जैसे संवैधानिक अनुच्छेद के बारे में बताया। प्रश्नों के माध्यम से बच्चों नें संविधानों में वर्णित प्रावधानों पर अपनी जिज्ञासा शांत की I
प्रधानाचार्य शिवा गौतम ने संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर के योगदान पर भी चर्चा की। तत्पश्चात बच्चों ने आयोजित क्विज और वाद-विवाद में प्रतिभाग किया।
विद्यालय में विद्यार्थियों ने संविधान की पुस्तक को देखा, उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों ने संविधान दिवस के अवसर प्रस्तावना पढ़ कर शपथ ली, जिसमें उन्होंने वर्णित मूल कर्तव्यों का पालन करने और संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया।




