
कानपुर (13 नवंबर 2025) I “सही समझ और आवश्यकताओं के अनुरूप जीवनशैली अपनाना अधिक सुखद और समृद्ध मार्ग है” – डॉ. रश्मि गौतम
उपरोक्त बात छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मानव मूल्यों पर आयोजित कार्यशाला में बताई गईं । असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि गौतम ने छात्रों को मानवीय मूल्यों के महत्व और उनके अनुप्रयोग के बारे में बताया। छात्रों ने अपने विचार साझा किए और विषय वस्तु की गहराई को समझने के लिए संचार विशेषज्ञों से सवाल पूछे।
गुरुवार को सार्वभौमिक मानव मूल्य विषय पर कार्यशाला हुई। विषय पर अपने उद्बोधन में पत्रकारिता विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर और संचार विशेषज्ञ डॉ. रश्मि गौतम ने छात्रों को मानवीय मूल्यों का महत्व और जीवन में उनके अनुप्रयोग के बारे में उदाहरण देते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह समझना अति आवश्यक है कि सही समझ और आवश्यकताओं के अनुरूप जीवनशैली अपनाना अधिक सुखद और समृद्ध मार्ग है। कार्यशाला में छात्रों को भी अपने विचार रखने का मौका दिया गया तथा सवालों के माध्यम से विषय की गहराई को समझा। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी, शिवेंद्र सिंह, अंशिका चौरसिया, नेहा आदि उपस्थित रहीं।

