अवर्गीकृत

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मारव मूल्यों पर कार्यशाला आयोजित की गई। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि गौतम ने छात्रों को मानवीय मूल्यों के महत्व और उनके अनुप्रयोग के बारे में बताया। छात्रों ने अपने विचार साझा किए और विषय की गहराई को समझने के लिए सवाल पूछे।
Story continues below advertisement
बलिदान, शांति और मानवता के प्रतीक
श्री गुरु तेग बहादुर जी का
350 शहीदी दिवस
25 जनवरी, 2025
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज
विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में गुरुवार को सार्वभौमिक मानव मूल्य विषय पर कार्यशाला हुई। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि गौतम ने छात्रों को मानवीय मूल्यों का महत्व और जीवन में उनके अनुप्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सही समझ और आवश्यकताओं के अनुरूप जीवनशैली अपनाना अधिक सुखद और समृद्ध मार्ग है। कार्यशाला में छात्रों ने अपने विचार भी साझा किए और सवालों के माध्यम से विषय की गहराई को समझा। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी, शिवेंद्र सिंह, अंशिका चौरसिया, नेहा रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *