हरदोई (उत्तर प्रदेश) अरवल थाना क्षेत्र से ऐसी खबर सामने आयी जिसने रिश्तों को ही शर्मसार कर दिया. जहां दो सगे भाई अपनी ही बहन से सालों से दुष्कर्म कर रहे थे, वहीँ सामाजिक मर्यादा के डर से माँ-बाप पीड़िता को चुप रहने की हिदायत देते रहे.
शादी तय होने के उपरांत घटना के बारे में पीड़िता ने मंगेतर एवं उसके परिजनों को बताया, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की और भाईयों की काली करतूत के वीडियो दिखाए, जिनके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना जनपद के अरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है, जहां की एक युवती से उसके सगे भाई कई वर्षों से धमका कर दुष्कर्म कर रहे थे. शादी तय होने के बाद मंगेतर का साथ मिलने पर पीड़िता ने मंगलवार को अरवल थाने में तहरीर दी, उसने आरोपी भाइयों की करतूत की रिकार्डिंग भी पेश की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिश्तों को कलंकित करने वाले दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि- “उपरोक्त मुकदमें से संबंधित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण एवं कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जाएंगे”.


