हरियावॉ (हरदोई), कस्बा स्थित विद्यालय एसएस सेंट्रल एकेडमी में बसंत पंचमी का पर्व बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष शिवसेवक मिश्र ने बसंत पंचमी उत्सव के बारे में बताते हुए प्रकृति और बसंत के महत्व को बताया। प्रबंध निदेशक डॉ. इंद्रेश मिश्र ने भारत में बसंतोत्सव और इसके पश्चात मौसम में होने वाले प्राकृतिक परिवर्तन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवा गौतम, शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा, गरिमा मिश्रा, वर्षा अवस्थी और अभिभावकगण उपस्थित रहे।
छात्रा आशी, उन्नती, अनन्या, अग्रिमा द्वारा मां शारदे की वंदना की गई एवं मेघना, साईना, इंशा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पीले परिधान पहनकर और हाथों में पीला गुलाल लगाया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


