राष्ट्रीय

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया 38वीं राष्ट्रीय पुलिस प्रशिक्षण संगोष्ठी का उद्घाटन

BPR&D द्वारा आयोजित दो दिन की इस संगोष्ठी का विषय ‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्तम कार्यप्रणालियों को साझा करना’ है।

गाजियाबाद (उ.प्र.)। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 38वीं राष्ट्रीय पुलिस प्रशिक्षण संगोष्ठी का उद्घाटन किया। दो दिन की इस संगोष्ठी का आयोजन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) ने किया है। उद्घाटन सत्र में BPR&D के महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव और देश के विभिन्न राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और केन्द्रीय पुलिस संगठनो (CPOs) के प्रशिक्षण प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
श्री नित्यानंद राय ने कहा कि अब पुलिस से आम आदमी की उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं और इन्हें पूरा करने के लिए पुलिसकर्मियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित,सॉफ्ट स्किल्स से युक्त और तकनीकी रूप से मजबूत होना चाहिए। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि यह संगोष्ठी देश के विभिन्न पुलिस संस्थानों को पुलिस प्रशिक्षण, उसकी कार्यप्रणाली और परिणामों के मूल्यांकन पर विचार-विमर्श के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगी। संगोष्ठी का उद्देश्य देश के पुलिसबलों की क्षमता निर्माण के लिए नए विचारों एवं प्रासंगिक विषयों का सृजन करना हैl इस वर्ष की संगोष्ठी का विषय है – ‘पुलिस प्रशिक्षण में उत्तम कार्यप्रणालियों को साझा करना’। उन्होंने कहा कि यह विषय बहुत ही प्रासंगिक और महत्वपूर्ण है क्योंकि कोई भी पुलिस संस्थान, चाहे वह राज्यों अथवा केंद्र से सम्बंधित हो, अपनी Best practices के बल पर ही एक बेहतर मुकाम हासिल कर पाता है। ऐसे में विभिन्न संगठनो की उत्तम कार्यप्रणालियों को अपना कर देश के पुलिस संगठन अपने आपको और मजबूत बना पाएंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *