अवर्गीकृत दिल्ली

टेकनिया इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज में मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन

टेकनिया इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज के जनसंचार एवं पत्रकारिता के छात्रों द्वारा एक मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार मौजूद रहे। भले ही पत्रकार वार्ता सीखने-सिखाने के उद्देश्य से थी, लेकिन भावी पत्रकारों के सवाल समसामयिक और जरूरी मुद्दों के रहे।  संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार ने भी भावी पत्रकारों को हर सवाल का जवाब देते हुए उनकी हौसलाअफजाई भी की। इस कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिवेंदु राय एवं डॉ विपुल प्रताप तथा इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डॉ शील निधि त्रिपाठी मौजूद रहीं। 

इस मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य छात्रों प्रायोगिक प्रशिक्षण  देना है, ताकि वो अपने पेशे में आगे बढ़ सके, छात्रों ने कश्मीरी फाइल्स के मुद्दे पर सटीक और उम्दा सवालों को पूछा जिसने इस कार्यक्रम को जीवंत बना दिया , अच्छे मुद्दों को छुआ और विभिन्न मुद्दों पर बात की जिसकी वहां बैठे दर्शकों एवं शिक्षकों द्वारा  प्रशंशा की। इस मॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी आर ओ एवं एंकर का किरदार देव गोगिया द्वारा निभाया गया वहीं पैनल पर 4 पेनालिष्ट उपस्थित थे जिसमें विवेक रंजन अग्निहोत्री का किरदार आयुष मेहरोत्रा, पल्लवी जोशी का कोहिनूर धवन, अनुपम खेर का अभिषेक सज्वान और भाषा सुमली का किरदार काव्या स्वरूप द्वारा निभाया गया। छात्रों ने पत्रकारों की  भूमिका बखूभी निभाई, मानस मल्होत्रा (द वायर), आनमिका पांडेय (एनडीटीवी), अंशिता गर्ग(एबीपी), निधि यादव(आज तक) इशिता सिंह(बीबीसी) इन मीडिया संस्थानों का प्रतिनिधित्व किया।

जनसंचार एवं  पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिवेंदु ने विद्यार्थियों से कहा कि वे भविष्य के पत्रकार हैं इसलिए अनवरत अध्ययनशील रहें। अपनी भाषा को परिमार्जित करें। खुद को आत्मविश्वास से भरे। सुबह जल्दी उठे और खुद का विकास करें तो वह एक पत्रकार के रूप में देश और समाज के लिए बेहतर योगदान दे सकते हैं। इस मॉक  प्रेस कॉन्फ्रेंस का संयोजन चौथे सेमेस्टर के छात्रों द्वारा ही किया गया। जिसका नेतृत्व मानस मल्होत्रा और अनामिका पांडेय ने किया। अंत में इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ अजय कुमार ने छात्रों की जमकर प्रशंसा की साथ ही में बच्चों को और भी बेहतर करने को प्रोत्साहित किया साथ में उनके आगे आने वाले जीवन के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *