उत्तर प्रदेश हरदोई

हरदोई- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हरियावां इकाई का निर्वाचन सम्पन्न, अध्यक्ष चुने गये दिव्यांशु

हरदोई-  अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हरियावां इकाई का निर्वाचन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर स्थित एक निजी लॉन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुख सागर मिश्र, अध्यक्ष न0पा0प0 (हरदोई), पूर्व अध्यक्ष मुकेश मिश्र एवं जिला संयोजक शचींद्र मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
चुनाव अधिकारी सुनील कुमार एवं पर्यवेक्षक अरुण बाजपेई की देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई।
हरियावां इकाई के संरक्षक अनिल दीक्षित, राजीव शुक्ल के संरक्षण में सम्पन्न निर्वाचन में दिव्यांशु को अध्यक्ष, तिरुपति आर्य को महामंत्री, राजेश गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीश बाजपेई को कोषाध्यक्ष तथा मयंक सिंह को संगठन मंत्री निर्विरोध चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप शुक्ल, अनुपम सक्सेना, गौरव शुक्ला ,अनुपम त्रिवेदी,अजीत सिंह, ऋचा दिक्षित, अनुशील अवस्थी निर्वाचित हुए। वहीं संयुक्त मंत्री में अंकिता सिंह, हिमांशु गुप्ता, अरविंद वर्मा, गौरव द्विवेदी, प्रभात कुमार सिंह,आशीष शुक्ल को निर्वाचित किया गया….
प्रचार मंत्री में अतुल कनौजिया व प्रतिभा को चुना गया वही उपमन्त्री में सुरभि रस्तोगी, आशीष कुमार, संदीप प्रताप, ज्ञान प्रकाश एवं मीडिया प्रभारी अनुराग त्रिपाठी व दीपक कुमार को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में वर्षा दीक्षित, अजय भारद्वाज रजनीश वर्मा , जितेंद्र शुक्ल , मनोज सागर चुने गए।
मुख्य अतिथि ने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग देने की बात कही l
जिला संयोजक शचींद्र मिश्रा ‘सचिन’ ने संगठन की भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से एकजुट होने का आह्वान किया और समस्याओं के समाधान में हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया।
इस अवसर पर अवनीश तिवारी , राम किंकर बाजपेयी, अमित शुक्ल, प्रशांत शुक्ल, प्रदीप गुप्ता निराला, सौरभ सिंह, नन्हे लाल राठौर, प्रसून तिवारी, अंकित सिंह,राजेश मिश्रा, वैभव सिंह, खुशबू श्रीवास्तव , अंजुल सिंह , अभिषेक टंडन, शुभम सिंह, अनुपम अग्निहोत्री, अखिलेश सिंह, सर्व दमन सिंह, अनुराग भारती , आशीष अग्निहोत्री , आशुतोष द्विवेदी , हिमांशु अवस्थी, अनुज द्विवेदी सहित कई शिक्षकों ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी और संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की अपील की।
संचालन सत्येंद्र श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में मातृ शक्ति के रूप में पूनम राठौर, सारिका अवस्थी , चाँदनी देवी , प्रियंका सिंह, प्रीति शुक्ल , हेमलता कटियार, प्रीति कश्यप , पुष्पांजलि वर्मा मुख्य रूप से सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थित रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *